बालाघाट। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बालाघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली वनग्राम सर्रा में प्रबुद्ध तथागत फांउडेशन बोरी लालबर्रा की टीम पहुचंकर रह रही आदिवासी और बैगा जनजातियों को राहत सामाग्री की 50 कीट सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी(पत्रकार) वनरक्षक शमीउद्दीन खान की उपस्थिति में वितरित की गई। मंगलवार को आयोजित वनग्राम सर्रा के शिविर में जिला मुख्यालय से पहुचे पत्रकार यमलेश वंजारी, संजय अजित एवं राहुल टेंभरे, स्थानीय आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति वाशु पंदे्र उपस्थित थे। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक रमेंश सेवलानी के द्वारा प्रदाय किये गये साबुन और प्रतिरोधक क्षमता बढाने की दवा गिलोय घनवटी भी वितरित की गई। राहत सामाग्री में दो किलो प्याज, दो किला आलू, दो किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो नमक पैकेट, एक लीटर तेल, मसाला आदि सामाग्री शामिल थी जिनका वितरण किया गया। आपको बता दे, बोरी लालबर्रा निवासी लखनऊ कमीश्नर मुकेश मेश्राम, अध्यक्ष रमेंश मेश्राम के मार्गदर्शन में फांउन्डेशन के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदो को राहत सामग्री एवं अन्य जरूरत की सामाग्रीयो का वितरण का सिलसिला जारी है। इसके पूर्व में फांउन्डेशन के द्वारा इसी महामारी में लगभग डेढ दर्जन दूरस्थ, वनांचल,नक्सल प्रभावित गांव में पहुचंकर राहत सा