जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न




नरसिंहपुर, 25 अगस्त 2020. डीएलसीसी की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव, अग्रणी जिला प्रबंधक नरसिंहपुर श्री संतोष महादिक, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक श्री आरसी पटले, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री आरके मालवीय, आरसेटी डायरेक्टर सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
         बैठक में कोविड- 19 के संक्रमण काल में भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रय योजना, वार्षिक साख योजना 2020- 21, बैंकवार एवं क्षेत्रवार अग्रिम की उपलब्धि की स्थिति, विभागवार स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम विभाग, वित्तीय साक्षरता मिशन, स्टैंडअप इंडिया, शिक्षा ऋण, केसीसी ऋण, सीएम हेल्पलाइन आदि लंबित शिकायतों के संबंध में, नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में पीएलपी 2021- 22, नाबार्ड की अनुदान योजना, स्वसहायता समूह क्रेडिट लिंकेज, पीएम किसान हितग्राही को केसीसी सुविधा प्रदान करने, डिजिटल बैंकिंग आदि पर बिंदुवार चर्चा की गई।
         बैठक में सभी विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की जानकारी विभागों द्वारा दी गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में वर्ष 2020- 21 का वार्षिक भौतिक लक्ष्य 54 है, जिसमें 17 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये जा चुके हैं, जिसमें से 5 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं। मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नरसिंहपुर द्वारा बताया गया कि इस साल कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है।
         कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने कहा कि हर माह विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें, जिसमें लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्ति का ब्यौरा हो। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रकरणवार फार्म पूर्ण हो, इसे प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये। इसके अलावा कोविड- 19 के समय गुड़भट्टी संचालकों को प्रोत्साहित करें। इससे रोजगार सृजन एवं आर्थिक क्रियाओं के संचालन में वृद्धि हो सकेगी। उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए खरीफ मौसम में 2020 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 कर दी गई है। कृषक बंधुओं को बैंकिंग संस्थान इसमें सहयोग करें।
         कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने बताया कि जिले में स्वसहायता समूह द्वारा स्थानीय स्तर पर आर्गनिक कम्पोस्ट और वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की पहल की जा रही है। सतत कृषि को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है। इस कार्य हेतु स्वसहायता समूह द्वारा फाइनेंस के लिए आवेदन किया जाता है, तो बैंकों द्वारा इसमें सहयोग एवं समन्वय किया जाये। साथ ही बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है, अपितु इससे मुकाबला करने की आवश्यकता है। बैठक उपरांत कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा वार्षिक साख योजना 2020- 21 पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।