नरसिंहपुर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 26 अगस्त 2020

नरसिंहपुर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ


नरसिंहपुर, 26 अगस्त 2020. नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार नगर पालिका और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजनकल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से नगर को विभिन्न प्रकार के नशा शराब, गांजा, तम्बाखू, बीड़ी आदि से मुक्त रखने के लिए "नशा मुक्ति अभियान में मैं भी शामिल हूं" का कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर नशा छोड़ने का संकल्प लेकर नशा मुक्त होने तथा दूसरों को भी नशामुक्ति हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा बुधवार को सुभाष पार्क के समीप सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया।

         विदित है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार चालू वित्तीय वर्ष में भारत के 32 राज्यों के 272 जिलों में नशामुक्त भारत अभियान 15 अगस्त 2020 से प्रारंभ किया जा चुका है। इस अभियान में मध्यप्रदेश के 15 जिले शामिल किये गये हैं, इसमें नरसिंहपुर जिला भी सम्मिलित है।

         इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. अनंत दुबे, श्री प्रमेश शंकर शर्मा, श्री लक्ष्मण वैष्णव, श्री देवेन्द्र दुबे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राकेश नामदेव, राजस्व निरीक्षक श्री राजेश पटैल, मुख्य लिपिक श्री डीपी साहू, श्री प्रदीप नगाइच, श्री प्रमोद बिंद्रा, नगर पालिका, जिला पंचायत के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।