निर्वाचन में जीआईएस के उपयोग पर नेशनल वेबिनार 29 सितंबर को दोपहर 2 बजे - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 28 सितंबर 2020

निर्वाचन में जीआईएस के उपयोग पर नेशनल वेबिनार 29 सितंबर को दोपहर 2 बजे

 



निर्वाचन में जीआईएस (ज्योग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम) के उपयोग के संबंध में नेशनल वेबिनार 29 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तेलंगाना द्वारा समस्त राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जीआईएस तकनीकी व्यक्तियों सहित वेबिनार  में  शामिल  होने के लिए सूचित किया गया है।

 

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी ने बताया कि वेबिनार में प्रदेश  के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जिले के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में डीआईओ, एडीआईओ एवं ईआरओ के साथ शामिल होने के लिए कहा गया है।

 

वेबिनार में विशेषज्ञों द्वारा चुनाव में जीआईएस स्रोतों का समुचित उपयोग, शासकीय संस्थानों में सेवा प्रदाय और योजना के लिए जीआईएस की श्रेष्ठ प्रक्रिया, जीआईएस के सबसे नीचे स्तर की प्लानिंग के लिए तकनीक का विकास एवं जीआईएस डाटा का वृहद उपयोग और श्रेष्ठ अनुभव को बांटने के उपयोग पर चर्चा की जाएगीl