परियोजना कार्यालय एकीक़ृत बाल विकास परियोजना बरघाट के आंगनवाडी केन्द्र डुगंरिया, गुर्रापाठा में रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता के एक-एक पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र मगरकठा में आंगनवाडी सहायिका के एक पद की पद पूर्ति हेतु 30 सितम्बर तक परियोजना कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किये गये है।
रविवार, 20 सितंबर 2020
