भोपाल में ऑनलॉक-4; लोग लेकव्यू घूमने पहुंचे, जल्द ही चलेगा क्रूज भी, न्यू मार्केट भी खुला - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 6 सितंबर 2020

भोपाल में ऑनलॉक-4; लोग लेकव्यू घूमने पहुंचे, जल्द ही चलेगा क्रूज भी, न्यू मार्केट भी खुला

भोपाल में आज अनलॉक 4 का बंदिशों के बिना पहला रविवार है। करीब छह महीने बाद एक बार फिर रविवार को शहर के सबसे खूबसूरत और पहचान लेकव्यू पर वही रंगत नजर आई। परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे लोग बोटिंग का मजा लेते देखे गए, तो लड़के-लड़कियां भी मस्ती करते हुए सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहे। हालांकि अभी क्रूज में बैठकर बड़े तालाब का नजारा देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उसे दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इधर, एक बार रविवार को न्यू मार्केट खुल गया। दुकानें अपनी क्षमता से खुली, तो लोग भी खरीदारी करने पहुंचने लगे। लोगों ने रविवार का लॉकडाउन हटने के निर्णय को सही ठहराया।

लेकव्यू पर घोड़े की सवारी करती युवती।
लेकव्यू पर एक बार फिर लोग सेल्फी लेते नजर आए।

यह भी जान लें

  • लेकव्यू में अभी बोट में क्षमता से आधे लोग ही बैठाए जा रहे हैं।
  • क्रूज को अभी शुरू नहीं किया गया है। उस पर काम चल रहा है।
  • बोट क्लब में एंट्री करने से पहले अपना नाम नंबर और शरीर का तापमान चेक करवाना जरूरी है।
  • वन विहार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर ढाई बजे से शाम 6 बजे तक खुल रहा।
  • बीच में करीब ढाई घंटे के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर ढाई बजे तक बंद रखा जा रहा है।
  • लोगों को बाहर निकलने के पहले मास्क लगाना अनिवार्य है।
  • पुलिस भी जगह-जगह चेकिंग पांइट लगाए हुए है।
बोट क्लब में एंट्री के पहले नाम लिखवाते लोग।
वन विहार दोपहर 12 बजे से ढाई बजे तक और शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहता है। रविवार को इसी दौरान लेकव्यू के रास्ते वन विहार पहुंचने वाले लोगों को यह बंद मिला।
न्यू मार्केट में एक बार फिर रविवार को दुकानें खुलने लगी हैं।
रविवार का दिन होने के कारण लोग खरीदारी करने न्यू मार्केट पहुंचे।
अब एक बार फिर न्यू मार्केट रविवार को पूरी तरह खुल गया है, जबकि सोमवार को यह बंद रहेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल के बोट क्लब में अभी बोट में क्षमता से आधे ही लोगों को बैठाया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i6Kyip