देवास समाचार :जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले से मुख्यमंत्री ने किया संवाद - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 28 सितंबर 2020

देवास समाचार :जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले से मुख्यमंत्री ने किया संवाद


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाइव कार्यक्रम से प्रदेश के कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान



देवास जिले के कोरोना योद्धा डॉ.जीवन यादव, स्टॉफ नर्स चंदा कुमारी, संध्या पटवर्धन, एएनएम निलिमा परमार और आशा कार्यकर्ता सुनिता पंचौली का किया सम्मान


देवास 28 सितम्बर 2020


 पूरी दुनिया सहित पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की जद्दोजहद में लगा है और इस दौर में डॉक्‍टर, अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी से सेवा दे रहे हैं। कोरोना  की इस विषम परिस्थितियों को सम्भालने मे कोरोना योद्धा अहम भुमिका निभा रहे है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल से प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिये। 

कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले से संवाद किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला भी उपस्थित थे। मुख्‍यमंत्री ने प्रशासन ने कोविड-19 से बचाव व नियंत्रण मे कार्य के बारे में, जब लोग डाक्टर, पैरामेडिकल, नर्सिग स्टाफॅ का सहयोग नही करते थे तब जिला प्रशासन ने कैसे मेनेज किया आदी के बारे में पुछा। श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर समीक्षा की जाती, जहा कन्टेनमेन्ट क्षेत्र होता वहा जनप्रतिनिधियों व एनजीओं की मदद लेकर और क्राईसिस मैनेजमेन्ट की बैठक मे प्रभावी नियंत्रण पर चर्चा कर उचित कार्यवाही करते।  कुछ लोग प्रारंभ मे जांच कराने मे अस्पताल जाने मे सहयोग नही करते, टीम का विरोध करते उन्हे भी जागरूक किया गया। प्रशासन द्वारा उनसे बात कर बचाव व नियंत्रण के कार्य में परिथितियों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही और समझाईश को बैंलेस बनाकर कार्य करते। जब से होम आईसोलेशन की सुविधा प्रांरभ कि है  कम लक्षण वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखते है। लोग आगे आकर फीवर क्लीनिक मे जांच कराते और मेडिकल टीम का सहयोग कर रहे है। हमारे द्वारा कोविड कमान्ड और कन्ट्रोल सेन्टर से होम आईसोलेशन मे लोगो से बाते कर उनके स्वास्थ्य कि जानकारी लेते है। और आवश्यकता अनुसार प्रोटोकाल का पालन करते हुए उपचार किया जा रहा है। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी. शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे  निरन्‍तर  कोविड- 19  के प्रोटोकाल के अनुसार जिले मे कोरोना संक्रमण को रोकने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे कोरोना योद्धाओं के रा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए अपने परिवार के सदस्यो को एवं स्वयं को सुरक्षित रखते हुए 24 घण्टे अर्लट रहकर अपनी ड्युटी कर रहे है। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव कार्यक्रम मे देवास एनआईसी मे कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्लाजी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, सिविल सर्जन डॉ. अतुल कुमार विडवई तथा सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धा उपस्थिति हुए। 

        सीएमएचओ डॉ. एम.पी. शर्मा ने बताया कि डॉ.जीवन यादव, मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल हाटपिपल्या, जिला चिकित्सालय देवास फीवर क्लीनिक की स्टॉफ नर्स चंदा कुमारी, जिला चिकित्सालय देवास के आईसोलेशन वार्ड की स्टॉफ नर्स श्रीमती संध्या पटवर्धन, उप स्वास्थ्य केन्द्र क्षिप्रा की एएनएम श्रीमती निलिमा परमार और शहरी आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनिता पंचौली को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, डीसीएम ओमप्रकाश मालवीय तथा उपस्थित रहे।