सिवनी जिले के 444 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के खाते में पहुंची लैपटॉप राशि - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 26 सितंबर 2020

सिवनी जिले के 444 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के खाते में पहुंची लैपटॉप राशि


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। जिसका जिलास्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस. बघेल सहित अन्य अधिकारियों एवं जिले के मेधावी छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सभी के द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव देखा गया। अंत में विधायक श्री दिनेश राय एवं भजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे द्वारा प्रतीकात्मक रूप से प्रतिभाशाली छात्र सौरभ साहू, कृष्णा दीवान, हर्षित राहंगडाले, शिवम कुमार सोनी तथा रिमझिम राय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सिवनी जिले के कुल 444 छात्र-छात्राऐं लाभांवित हुए हैं जिन्हें विकासखण्डस्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों के माध्यम से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।