अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को मिली डाक्टर ऑफ फिलाॅसाफी की उपाधि - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव को मिली डाक्टर ऑफ फिलाॅसाफी की उपाधि


 बड़वानी में पदस्थ में अपर कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर से डाक्टर आॅफ फिलाॅसाफी की उपाधि प्राप्त हुई है। श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को यह उपाधि उनके द्वारा ‘‘ पंचायतराज संस्थाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व मनोविज्ञान का विकास, एक अनुभाविक अध्ययन ‘‘ पर शोध प्रबंध के लिये प्रदान किया गया है। श्रीमती श्रीवास्तव ने अपना शोध शासकीय महाविद्यालय बड़वानी की प्रो. डाॅ. कान्ता अलावा के निर्देशन में पूर्ण किया है।