बड़वानी में पदस्थ में अपर कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर से डाक्टर आॅफ फिलाॅसाफी की उपाधि प्राप्त हुई है। श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को यह उपाधि उनके द्वारा ‘‘ पंचायतराज संस्थाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व मनोविज्ञान का विकास, एक अनुभाविक अध्ययन ‘‘ पर शोध प्रबंध के लिये प्रदान किया गया है। श्रीमती श्रीवास्तव ने अपना शोध शासकीय महाविद्यालय बड़वानी की प्रो. डाॅ. कान्ता अलावा के निर्देशन में पूर्ण किया है।