कृषि विधेयकः विरोध के नाम पर यूथ कांग्रेस, पंजाब के सदस्यों ने राजपथ पर ट्रैक्टर को किया आग के हवाले।
दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
आज सुबह (सोमवार) को लगभग 715 बजे पंजाब यूथ कांग्रेस के के 15-20 कार्यकर्ता इंडिया गेट पर कृषि विधेयक का विरोध करते हुए एक ट्रेक्टर लेकर पहुचे एवं उसे आग के हवाले कर दिया, दमकल कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी लगते ही वे दो दमकल गाड़ियों को लेकर घटना स्थल पर पहुचे एवं आग पर काबु पाया, उक्त घटना में दिल्ली पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा किसानों को अपनी फसल मंडी पर बेचने की बाध्यता खत्म कर दी है, जिसके तहत किसान अब अपनी इच्छा के अनुसार अपनी फसल बाजार में भी बेच सकता है। पिछले सप्ताह पारित हुए इन कृषि विधेयकों का कांग्रेस पूरे देश में विरोध कर रही है।