स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने में गुजरात लगातार दूसरे साल बेस्ट परफॉर्मर बना - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने में गुजरात लगातार दूसरे साल बेस्ट परफॉर्मर बना

डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) ने शुक्रवार को स्टार्टअप को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने वाले राज्यों की रैंकिंग जारी की। 2019 में स्टार्टअप्स को बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने में गुजरात एक बार फिर टॉप पर रहा है। गुजरात ने यह उपलब्धि दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों को पछाड़कर हासिल की है।

नवोदित उद्यमियों को बढ़ावा देने के आधार पर तय की गई रैंकिंग

शुक्रवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रैंकिंग जारी करते हुए बताया कि इसमें 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया है। यह रैंकिंग नवोदित उद्यमियों को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए बेहतर इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के आधार पर तय की गई है। 2019 में जारी रैंकिंग फ्रेमवर्क के मुताबिक, सात क्षेत्रों में सुधार के आधार पर 30 अंक दिए जाते हैं। इस बार राज्यों को दो वर्गों 'वाई' और 'एक्स' में बांटकर रैंकिंग दी गई है। वाई कैटेगरी असम और दिल्ली को छोड़कर सभी केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है। अन्य सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक्स कैटेगरी में शामिल गया है।

इन 7 क्षेत्रों के आधार पर की जाती है रैंकिंग

1- संस्थागत सहायता।

2- अनुपालन को आसान बनाना।

3- सरकारी खरीद के नियमों को आसान बनाना।

4- इन्क्यूबेशन सेंटर्स।

5- सीड फंडिंग।

6- वेंचर फंडिंग।

7- अवेयरनेस एंड आउटरीच।

कैटेगरी के अनुसार राज्यों की रैंकिंग

कैटेगरी राज्य
बेस्ट परफॉर्मर गुजरात
टॉप परफॉर्मर कर्नाटक
केरल
लीडर्स बिहार
महाराष्ट्र
ओडिशा
राजस्थान
एस्पायरिंग लीडर्स हरियाणा
झारखंड़
पंजाब
तेलंगाना
उत्तराखंड
एमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम्स आंध्र प्रदेश
असम
छत्तीसगढ़
दिल्ली
हिमाचल प्रदेश
मध्य प्रदेश
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में स्टार्टअप इकोसिस्टम 201 को लेकर राज्यों की रैंकिंग जारी करते वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33iT6fZ