रूट मोबाइल आईपीओ को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, आखिरी दिन 73 गुना हुआ सब्सक्राइब - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

रूट मोबाइल आईपीओ को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, आखिरी दिन 73 गुना हुआ सब्सक्राइब

रूट मोबाइल को आईपीओ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।आईपीओ को 1.21 करोड़ इक्विटी शेयर के आफर साइज की तुलना में 89 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड हासिल हुई है। आखिरी दिन यह आईपीओ 73 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 53 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 101 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ 9 सितंबर से 11 सितंबर तक खुला था।

ग्रे मार्केट में नॉन लिस्टेड रूट मोबाइल कंपनी का शेयर 170-175 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले रूट मोबाइल आईपीओ के जरिए बाजार से 600 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। सितंबर महीने में हैप्पिएस्ट माइंड्स का आईपीओ भी खुला था, जिसे निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। इसका आईपीओ 151 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

प्राइस बैंड 345-350 रुपए प्रति शेयर फिक्स्ड

कंपनी ने अपना प्राइस बैंड पहले ही फिक्स्ड कर दिया था, जो 345-350 रुपए प्रति शेयर रहा। जबकि 40 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया था यानी कम से कम 40 शेयर के लिए आवेदन करने थे। इस इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96 फीसदी से घटकर 66 फीसदी रह जाएगी। कंपनी इस इश्यू से मिलने वाली रकम का उपयोग कर्ज घटाने, ऑफिस खरीदने और रणनीतिक अधिग्रहण के लिए करेगी।

रूट मोबाइल का कारोबार

रूट मोबाइल लिमिटेड का मुख्य काम ओटीटी और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (एमएनओ) के लिए ओम्नीचैनल क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस है। कंपनी के पास एमएनओ कंपनी को साल 2004 में शुरु किया गया था। कंपनी के पास बड़े सोशल मीडिया कंपनियों, बैंकिंग और फायनेंशियल सर्विसेज, एविएशन, रिटेल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक, हेल्थ, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सेक्टर सहित अन्य का बड़ा कस्टमर बेस भी है। जून में समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रुपए रहा था।

30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रुपए का रहा, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह आंकड़ा 956.2 करोड़ रुपए था। कंपनी का नेट प्रॉफिट 21.6 फीसदी की रेट से बढ़कर 69.1 रुपए तक पहुंच गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीओ को 1.21 करोड़ इक्विटी शेयर के आफर साइज की तुलना में 89 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड हासिल हुई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZqVKiy