राष्ट्रीय सेवा योजना का मनाया गया स्थापना दिवस - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

राष्ट्रीय सेवा योजना का मनाया गया स्थापना दिवस

 


शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ आर एन शुक्ल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना के 51 वें वर्ष में  ‘‘ राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस ‘‘ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बलराम बघेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना का बेज लगाकर संस्था के प्राचार्य डॉ आर एन शुक्ल ,जिला संगठक डॉ आर एस मुजाल्दा,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ मधुसूदन चौबे तथा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कल्पना सिसोदिया का स्वागत किया ।

    कार्यक्रम में  डॉ मधुसूदन चौबे ने अपने व्याख्यान में कहा कि स्वयंसेवकों को कर्तव्यनिष्ठ एवं मर्यादा पूर्ण जीवन शैली के साथ समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। जिला संगठक डॉ आर एस  मुजाल्दा ने कोविड-19 के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया एवं रासेयो के प्रमाण पत्रों के महत्व को समझाया। प्राचार्य डॉ आरएन शुक्ल ने रासेयो में अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा दिए गए उद्देश्य एवं कर्तव्य से अवगत कराया।

    कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक दिवान भुगवाड़े ने किया तथा आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो.कीर्ति पटेल ने व्यक्त किया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया।