ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोंस निधन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोंस निधन

 

Australian cricketer and commentator Dean Jones passed away


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोंस का गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह आईपीएल कॉमेंट्री को लेकर मुंबई मे थे। वह 59 साल के थे। डीन जोंस कई देशों के कोच भी रह चुके हैं।

 

गौरतलब है कि डीन जोन्स आईपीएल ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और वे इसी सिलसिले में मुंबई में थे।

 

डीन जोन्स ने अपने करियर में टेस्‍ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े थे, जिसमें भारत के विरुद्ध चेन्‍नई (तब का मद्रास) में वर्ष 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है।

 

जोन्स 1984 से 1992 के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट मैचों में खेले। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में  46.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3,631 रन जड़े, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 14 अर्थशतक भी लगाए। वह 1984 से 1994 तक खेले।

 

उन्होंने 164 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 6,068 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए और उनकी औसत 44.61 रही। अपने समय के सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती थी।