देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 30 सितंबर 2020

देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी

 



देवास 30 सितम्बर 2020

 सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर ने बताया कि कलेक्टर श्री चन्द्र2मौली शुक्ला के निर्देशन में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में आज अलसुबह वृत्त देवास ब प्रभारी उपनिरीक्षक श्री महेश पटेल द्वारा अम्बेडकर, प्रतापनगर तथा ग्राम बरोठा में कार्यवाही की गई जिसमे 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई तथा 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। यहां किर्लोस्कर की बाउंडरी के पास से तथा बरोठा तालाब से लगे नाले के किनारे से अलग अलग जगहों से 8 चलित हाथभट्टियाँ पाई गई जिनसे लगभग 45 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा 400 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया। लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया तथा भट्टियों को तहस नहस किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 31000 रुपये है ।

इसी प्रकार 29 सितम्बार की रात्रि में डबलचोकी, बरोठा तथा इनसे लगे आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटल/ढाबों पर कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत  05 प्रकरण पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल तथा नितिन सोनी का सक्रिय योगदान रहा। प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।