विवादित ढांचा फैसला आडवाणी जोशी समेत सभी आरोपी बरी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 30 सितंबर 2020

विवादित ढांचा फैसला आडवाणी जोशी समेत सभी आरोपी बरी

 



अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ,मुरली मनाहर जोशी ,उमा भारती कल्याण सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी किया गया ।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सबूत के अभाव में सभी को बरी किया जाता है । इस मामले में किसी भी तरह के षडयंत्र के सबूत भी नहीं मिले हैं । उन्होंने विवादित ढांचा गिराये जाने में षडयंत्र किये जाने की बात को सिरे से नकार दिया ।
छह दिसम्बर 1992 को गिराये जाने के बाद 28 साल बाद आये फैसले में विशेष जज ने कहा कि अज्ञात लोगों ने विवादित ढांचा गिराया जिसमें आरोपी बनाये गये लोगों का कोई लेना देना नहीं था और न कोई सम्बन्ध।