Collector Dhar आलोक कुमार सिंह समीक्षा बैठक में दिए निर्देश - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 7 सितंबर 2020

Collector Dhar आलोक कुमार सिंह समीक्षा बैठक में दिए निर्देश



प्रधानमंत्री द्वारा 9 सितम्बर को किए जाने वाले स्वनिधि संवाद वर्चुअल कार्यक्रम के लिए सभी नगरीय निकायों में प्रसारण व बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में हितग्राही व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया जाए। कार्यक्रम के लिए सभी नगरपालिका व नगर परिषद में उचित व्यवस्था करने के निर्देश नगर पालिका/परिषद सीएमओं को दिए जाए। नवीन पात्रता पर्ची के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार कर कैम्प लगा कर नए हितग्राहियों के नाम जोड़ा जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। बदनावर में CM Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan के आगामी दिवस में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यकम स्थल पर जाकर सभी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश Collector Dhar आलोक कुमार सिंह सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए ।
बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि बदनावर उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक आदेश जारी किए जाए। अधिकारी दिए गए दायित्वों को समयसीमा में निर्वहन करें। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।