आलोक कुमार सिंह ने आज जिला चिकित्सालय का
आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वर्षा ऋतु में यहां के वार्डो में छत से टपक रहे
पानी के निराकरण के लिए मोजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित
चिकित्सालय के स्टॉफ को वार्डो के साथ साथ छतों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश
दिए। श्री सिंह ने पी.एन.सी. वार्ड, सेंट्रलाईस्ड आर.ओ. सिस्टम ऑपरेटिंग रूम, सीजर वार्ड, एस.एन.सी.यु. (स्पेशल न्यू बोर्न बेबी
केयर यूनिट) वार्ड का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जाना।
उन्होंने एस.एन.सी.यु यूनिट में चल रहे कार्य के बारे में स्वास्थ विभाग के सब
इंजीनियर पवन वास्केल से जानकारी लेकर कार्य के प्रति लापरवाही करने पर फटकार
लगाते हुए कहा की जिला अस्पताल के समस्त वार्डों में से फॉल सीलिंग निकाली जाए तथा
चिकित्सालय में किसी भी नए कार्य में इसका उपयोग न किया जाए। साथ ही सब इंजीनियर
को आगामी आठ दिवस में पूर्ण कार्य करने के लिए कहां अगर नहीं कर पाता है तो इनके
विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत सन्तोष वर्मा, पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई एएस भिड़े, सिविल सर्जन अनुसुईया गवली मौजूद थे।