देवास जिले में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण
से मुक्त होकर अपने घर लौटे। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, अमलतास
अस्पताल के सभी चिकित्सक,
कर्मचारी विशेष
रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद
दिया।
सीएमएचओ डॉ एम.पी. शर्मा ने बताया कि जिले के 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने
घर पंहुचे। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी
परिचितो को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क
करने की सलाह दी। डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा
किट दी गई तथा उन्हें होम कोरेनटाइन में रहने की सलाह दी गई। इस प्रकार आज दिनांक
तक देवास जिले में कुल 973
पॉजिटिव मरीज
कोरोना मुक्त हुये तथा जिले में 188 एक्टिव
मरीज मौजूद हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी
शर्मा ने बताया कि आज 22 सितम्बर 2020 को प्राप्त 423 सैम्पल की रिपोर्ट में से 394 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त
हुई है तथा 29 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त
हुई है।
देवास जिले में आज 394 सैम्पल की
रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त
जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट
82.46 प्रतिशत
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि आज दिनांक तक 36 हजार 292 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 35 हजार 929 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 34 हजार 517 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जिले में अभी तक कुल 1180 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 973 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। आज दिनांक तक जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 188 है। कोरोना संक्रमण से आज दिनांक तक 19 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 82.46 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 1.61 प्रतिशत है।