बेरोजगारों से ‘’Computer Operator’’ के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 सितम्बर - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

बेरोजगारों से ‘’Computer Operator’’ के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 सितम्बर



 देवास 04 सितम्बर 2020

 कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास ने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को ‘’कम्यूटर ऑपरेटर’’ निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना हैं। आवेदन 05 सितम्बर तक आमंत्रित हैं। इच्छुक आवेदक जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वो अपना आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास कलेक्टर कार्यालय में द्वितीय मंजिल से प्राप्त कर निश्चित समयावधि में आवश्य क सहपत्रों सहित जमा करें, निर्धारित तिथि के पश्चार प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो, उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनान्तर्गत प्रशिक्षण दिलाया जाना हैं। कम्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में सेबिज इन्फोिटेक प्राइवेट लिमिटेड मोहाली के माध्यदम से 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया जावेगा।

 उन्होंहने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक एवं जन्म दिनांक के लिए  प्रमाण पत्र अनिवार्य किया हैं। आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) होना चाहिए। इनके माता पिता/अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो, इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि MES के मापदण्डों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय-समय जारी किये गये निर्देशानुसार होगी।