IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे


कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे


इस आर्टिकल में कर्मचारी द्वारा अपना पासवर्ड भूलने की स्थिति में क्या उसे रिकवर करने के क्या-क्या विकल्प मौजूद हैं उन पर विस्तार से समझेगें

पासवर्ड रिकवर करने के दो विकल्प हैं-
  1.  कर्मचारी स्वयं अपना आई.डी पासवर्ड रिसेट करे।
  2.  लेखापाल द्वारा क्रियेटर या एडमिन आई.डी. से पुनः कर्मचारी का पासवर्ड जनरेट करे।

विकल्प 2 को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  • कर्मचारी द्वारा पासवर्ड भूलने पर पासवर्ड दो प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है एक तो वह स्वयं अपना पासवर्ड रिसेट कर सकता है या अपने लेखापाल से संपर्क कर क्रियेटर या एडमिन की आई.डी से पुनः पासवर्ड जनरेट करवा सकता है। इस आर्टिकल में हम यह देखेंगे कि कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं किस प्रकार रिसेट कर सकता है।

कर्मचारी द्वारा स्वयं अपना आई.डी. पासवर्ड रिसेट करना निम्न प्रकार से किया जा सकता है-
स्टेप 01 - एम.पी. ट्रेजरी की वेबसाईट https://mptreasury.gov.in/IFMS/ ओपन करें इस प्रकार विंडों ओपन होगी। 
IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS  में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे

स्टेप 02 - इस विंडो पर पासवर्ड भूल गए Forgot Password  पर क्लिक करें
IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS  में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे
इस विंडों पर  यूजर आई.डी. फीड कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 03

नई विंडों इस प्रकार ओपन होगी इस विंडों पर कर्मचारी अपना यूजर आई.डी. जिसका पासवर्ड रिसेट करना चाहता है फीड कर सबमिट बटन पर क्लिक करे। एक नई विंडो इस प्रकार ओपन होगी। जिसमें कर्मचारी के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाता है। उस ओटीपी को डालकर वैरिफाई ओटीपी करने पर रिसेट किया गया पासवर्ड आपके सामने विंडो पर इस प्रकार प्रदर्शित होगा। इस पासवर्ड को आप नोट कर लें क्योंकि ओके बटन पर क्लि करते ही लागिन विंडो ओपन हो जाएगी जहां पर आप रिसेट किया गया पासवर्ड डालकर लागिन कर सकते हैं। 
IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS  में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे
ओटीपी पर डालकर वैरिफाई ओटीपी करने

IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS  में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे
वैरिफाई ओटीपी करने पर रिसेट किया गया पासवर्ड आपके सामने इस प्रकार प्रदर्शित होगा।

IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS  में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे
 रिसेट किया गए  पासवर्ड डालकर लागिन करें 

स्टेप 04 रिसेट किये गये पासवर्ड से लागिन करने के पश्चात एक विंडों इस प्रकार ओपन होगी जिस पर कर्मचारी को अपना नया पासवर्ड बनाना होगा। 



IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS  में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे
 ओल्ड पासवर्ड पर रिसेट विंडो से प्राप्त पासवर्ड फीड करना होगा।
न्यू पासवर्ड एवं कंफर्म पासवर्ड पर आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं 

यहां पर आपको ओल्ड पासवर्ड पर रिसेट विंडो से प्राप्त पासवर्ड फीड करना होगा।
न्यू पासवर्ड एवं कंफर्म पासवर्ड पर आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं दोनो बाक्स न्यू एवं कंफर्म बाक्स पर एल्फा न्यूमेरिकस पासवर्ड (ऐसा पासवर्ड जिसमें एल्फाबेट नंबर एवं कोई चिन्ह हो) फीड कर सेव पर क्लिक नया पासवर्ड बना सकते हैं। इसके पास पुनः लागिन विडों ओपन होगी जहां पर कर्मचारी अपनी लाॅगिन आई और नया बनाया गया पासवर्ड के साथ लागिन कर सकता है।   
IFMIS PASSWORD RESET | IFMIS  में कर्मचारी अपना पासवर्ड स्वयं कैसे रिसेट करे