मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर
निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री पी. चांद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री
श्री चौहान ने कहा कि श्री चांद दिल्ली और चंडीगढ़ में संवाद समिति यूनाईटेड न्यूज
ऑफ इण्डिया (यूएनआई) के लिये कार्य करते रहे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में
विशेषकर मध्यप्रदेश की एजेंसी पत्रकारिता के विकास में अहम योगदान दिया। जिस दौर
में अधिकांश अखबार खबरों के लिये समाचार एजेंसी पर ही काफी निर्भर रहते थे, तब श्री चांद जैसे पत्रकारों ने
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंदौर आने के बाद प्रेस क्लब की स्थापना के लिये भी उनके
प्रयास महत्वपूर्ण माने जाते हैं। श्री चांद ने पत्रकारों के कल्याण के लिये राज्य
सरकार के साथ भी कदम से कदम मिलाकर कार्य किया। ऐसे अध्ययनशील, विनम्र, सर्वकल्याण का सोच रखने वाले कर्मठ कलमकार की सेवाएँ याद रखी जाएंगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. चांद की आत्मा
की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।