जल जीवन मिशन के अंतर्गत रिट्रोफिटिंग योजना
में छतरपुर जिले के गौरीहार विकासखण्ड में 34 लाख 61 हजार रूपये की स्वीकृति लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी की गई है। इसमें सफल स्त्रोत निर्माण, विद्युत सबमर्शिबल पंपो की स्थापना, जल वितरण नलिकाओं का बिछाना एवं जोड़ना
आदि कार्यो की प्रक्रिया मैदानी स्तर पर प्रारंम्भ की जा चुकी है।
इन जल संरचनाओं का कार्य चार माह में पूर्ण किए
जाने का लक्ष्य रखा गया है इससे क्रियाशील घरेलू कनेक्शन से ग्रामीण क्षेत्र में
पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।