रिट्रोफिटिंग योजना में 34 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

रिट्रोफिटिंग योजना में 34 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत



जल जीवन मिशन के अंतर्गत रिट्रोफिटिंग योजना में छतरपुर जिले के गौरीहार विकासखण्ड में 34 लाख 61 हजार रूपये की स्वीकृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी की गई है। इसमें सफल स्त्रोत निर्माण, विद्युत सबमर्शिबल पंपो की स्थापना, जल वितरण नलिकाओं का बिछाना एवं जोड़ना आदि कार्यो की प्रक्रिया मैदानी स्तर पर प्रारंम्भ की जा चुकी है।

इन जल संरचनाओं का कार्य चार माह में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है इससे क्रियाशील घरेलू कनेक्शन से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।