सतना की घटना की होगी न्यायिक जांच : मुख्यमंत्री श्री चौहान - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 28 सितंबर 2020

सतना की घटना की होगी न्यायिक जांच : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के दिए निर्दे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में हुए गोली चालान और प्रदर्शनकारियों पर पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घटना में दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना एसपी को हटाने के भी निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घटना में पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी।

 

कितना भी बड़ा अधिकारी हो, कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में पदस्थ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के संबंध में कहा कि किसी भी गैरकानूनी कार्य करने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी बड़े पद पर क्यों न हो।