आयुध निर्माणी बोर्ड के निगमीकरण’ पर परामर्श के लिए कंसोर्टियम का चयन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

आयुध निर्माणी बोर्ड के निगमीकरण’ पर परामर्श के लिए कंसोर्टियम का चयन


रक्षा मंत्रालय ने ओएफबी के निगमीकरणपर परामर्श के लिए केपीएमजी एडवाइजरी सर्विसेज के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम का चयन किया

आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के निगमीकरण की प्रक्रिया में रक्षा मंत्रालय की सहायता के लिए रणनीतिक एवं कार्यान्वयन प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करने हेतु एक परामर्श एजेंसी की सेवाएं लेने के लिए एक अभिरुचि पत्र-सह-प्रस्ताव के लिए अनुरोध (ईओआई सह आरएफपी) को रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा 06 जुलाई 2020 को जारी किया गया था।

बोलीदाताओं के तकनीकी और वित्तीय प्रस्तावों का आकलन करने के बाद विभाग ने उक्त परियोजना के लिए परामर्श एजेंसी के रूप में मेसर्स केपीएमजी एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (कंसोर्टियम की प्रमुख सदस्य) का चयन किया है। इस परामर्श एजेंसी का चयन मेसर्स खेतान एंड कंपनी लिमिटेड के साथ किया गया है जो कंसोर्टियम की सदस्य है। इस परामर्श एजेंसी के साथ अनुबंध पर शीघ्र ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद यह परामर्श एजेंसी अनुबंध के नियम-शर्तों के अनुसार अपनी सेवाएं शुरू कर देगी।