मीडिया प्रोफेशनलों के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

मीडिया प्रोफेशनलों के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन


मीडिया प्रोफेशनलों के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भारत में जल संसाधन सेक्टर का सिंहावलोकनपर प्रशिक्षण सह कार्यशाला


जल शक्ति मंत्रालय का जल संसाधन विभाग, आरडी एंड जीआर जल संसाधनों के नियोजन, विकास एवं प्रबंधन में जल सेक्टर के प्रोफेशनलों के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्रके रूप में कार्य कर रहा है।
पुणे स्थित एनडब्ल्यूए नियमित रूप से एनजीओ एवं मीडिया प्रोफेशनलों  के लिए आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करता है।

वर्तमान महामारी स्थिति के कारण, जल शक्ति मंत्रालय ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए कार्यक्रमों का संचालन करने का निर्देश दिया है। इसी के अनुरूप, 05-09 अक्तूबर, 2020 के दौरान मीडिया प्रोफेशनलों के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भारत में जल संसाधन सेक्टर का सिंहावलोकनपर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का संचालन किया जाएगा।

प्रतिभागियों को उनकी ड्यूटी के वर्तमान स्थान से इस कार्यक्रम में उपस्थित होना होगा और इसके लिए उन्हें एनडब्ल्यूए जाने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रमों के विवरण उल्लेखित लिंक पर उपलब्ध हैं।


प्रोग्राम ब्रोशर: https://nwa.mah.nic.in/upcoming.htm
नामांकन काल लेटर:  https://nwa.mah.nic.in/upcoming.htm
कोर्स रजिस्ट्रेशन:  https://forms.gle/ksbuyHi3AwYHfzHL9