Seoni Corona Update : 45 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 939 पर पहुंचा आंकड़ा,212 एक्टिव केस - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

Seoni Corona Update : 45 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 939 पर पहुंचा आंकड़ा,212 एक्टिव केस

 



29-09-2020

सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि सिवनी जिले के कुछ ब्लॉक मुख्यालयों में स्वैच्छिक बंद चल रहा है उसके बावजूद भी ब्लॉक मुख्यालयों सहित ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की विगत देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 45 नये मरीज मिले हैं। जिसमें लखनादौन वार्ड नंबर 9 के 02, वार्ड में 12 का 01 वार्ड नंबर 3 में 02 तथा ग्राम खुटखमरिया में 01 एवं पाथरकाठी में 01 पॉजिटिव मरीज मिला हैं। इसी तरह केवलारी मुख्यालय में 03 एवं ग्राम पलारी में 04 मरीज, बरघाट अंखिवाड़ा के 02, छपारा विकासखंड दिवारी का 01, सादक सिवनी में 01, बकोड़ा 01, गंगाधाना में 02 एवं जैसवाल कॉलोनी छपारा में 01 पॉजिटिव मरीज मिला हैं। कुरई मुख्यालय में 03 तथा परतापुर का 01, सिवनी नगरीय क्षेत्र एकता कॉलोनी में 03 मरीज, राजपूत कॉलोनी 01, बाबूजी नगर 01,अशोक नगर 01,डूंडा सिवनी 01, ज्यारत नाका में 01, द्वारिका नगर के 02, गणेश चौक 01,टैगोर वार्ड 01, किंदरई वार्ड 02,भैरोगंज में 01,नगझर 01 एवं बंडोल में 01 तथा भोमा में 01, धनोरा विकासखंड के सुनवारा में 01 पॉजिटिव मरीज पाया गया हैं। वही विगत दिवस 27 मरीज पूर्णत: हो चुके हैं ।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 19500 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 939 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 720 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 212 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 168 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रहीं।