उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गौ-भैंस वंशीय पशुओं में फैली संक्रामक लम्पी स्किन डिसीज से प्रभावित पशुओं का उपचार एवं रोकथाम के लिए जिलास्तरीय दल का गठन किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ एस.के.चौकसे मोबाईल नंबर 9425843132 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह विकासखण्डस्तर पर दल का गठन कर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं-
विकासखण्ड सिवनी हेतु नोडल अधिकारी डॉ पीताम्बर इनवाती मो.नं.9589610298 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री एस.के.मौर्य, विकासखण्ड छपारा के लिए नोडल अधिकारी डॉ शीतल गौतम मो.नं.9424919981 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अर्जुन सिंह बघेल, विकासखण्ड लखनादौन के लिए नोडल अधिकारी डॉ नीलेश तंतुवाय मो.नं. 9981729853 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सी.एस.डहेरिया, विकासखण्ड घंसौर के लिए नोडल अधिकारी डॉ शिवराम झारिया मो.नं.9424633900 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री एल.जी.गोस्वामी, धनौरा विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी डॉ रविन्द्र नर्रे मो.नं. 9479632249 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती सावित्री कुमरे, केवलारी विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी डॉ राजेश चेडगे मो.नं. 9630232315 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती जानकी काकोड़िया, बरघाट विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी डॉ आर.एस.शरणागत मो.नं. 9993965410 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र बुरडे तथा विकासखण्ड कुरई के लिए नोडल अधिकारी डॉ मृणालिनी रामटेके एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री एन.के.भलावी को नियुक्त किया गया है। यह लम्पी डिसीज स्किन से संक्रमित पशुओं के उपचार एवं रोकथाम के लिए कार्य करेंगे।