दक्षिण फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 21 सितंबर 2020

दक्षिण फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके

 



(शिन्हुआ) फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत सुरिगाओ डेल सुर में सोमवार को तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए है।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड ज्वालामुखी (फिवोलक्स) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।

संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 0613 बजे मिंडानाओ द्वीप पर बयाबास शहर से करीब 66 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केन्द्र 77 किमी की गहराई में स्थित था।

संस्थान ने बताया कि सुरिगाओ डेल नॉर्टे प्रांत में सुरीगाओ शहर और मिज़ामिस ओरिएंटल प्रांत में गिंगोगोग सिटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उन्होंने कहा कि भूकंप के गहराई में होने के कारण नुकसान नहीं होगा।

प्रशांत रिंग ऑफ फायरहोने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते रहते है।