भगवान के नाम पे भीख मांगना धर्म का अपमान काली मां का रुप धारण कर भीख मांग रहा था युवक, लोगों ने की खूब धुनाई - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

भगवान के नाम पे भीख मांगना धर्म का अपमान काली मां का रुप धारण कर भीख मांग रहा था युवक, लोगों ने की खूब धुनाई


भगवान के नाम पे भीख मांगना धर्म का अपमान 

भगवान के नाम पे भीख मांगना धर्म का अपमान है, ऐसा करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है। ऐसा ही कुछ हुआ इंदौर में।

नवरात्रि में जहां हर कोई मां के रंग में रंगा हुआ है। ऐसे में कई बहरुपिए लोग धर्म, आस्था व विश्वास के नाम पर लूट भी मचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में देखने को मिला जहां एक युवक काली मां का रुप धारण कर भीख मांग रहा था। जैसे ही लोगों की उस पर नजर पड़ी तो वे भड़क उठे और युवक की धुनाई की। वहीं उसके कपड़े फाड़ कर भविष्य में ऐसा कभी न करने का सबक सिखाया।


दरअसल, इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के गोल्डन गेट पर एक युवक काली मां का भेष बनाकर भीख मांग रहा था। युवक के हाथ में कुछ रुपए पकड़े हुए थे। लोगों ने देखा तो कहा मां तो खुद लोगों की झोलियां भरती है वो भीख नहीं मांगती। लोगों ने युवक को घेर लिया और कहा- तूने हमारी भावनाओं को आहत किया है। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख युवक कान पकड़कर माफी मांगने लगा। फिर लोगों ने उसे नसीहत देकर छोड़ दिया।