जिला पंचायत सीईओ श्री
ऋतुराज सिंह ने पूर्व ग्राम पंचायत सुरानी के सचिव एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत
मेहगावडेब में कार्यरत जमील शेख को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार, जिला पंचायत सीईओ
ने उक्त कार्यवाही तात्कालिक पंचायत सचिव सुरानी जमील शेख के विरूद्ध इसलिये की है
कि उन्होने स्थानांतरित एवं वर्तमान में कार्यरत सुरानी के पंचायत सचिव नटवरलाल
मालवीय को निर्माण कार्य की नस्ती एवं मूल्यांकन एमबी तथा कार्य की बैंक पास बुक
आज दिनांक तक प्रभार में नही दी है, जिसके कारण
सुरानी पंचायत में स्वीकृत चार स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य पूर्ण नही
हो पाये है।
उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड सेंधवा अंतर्गत इस ग्राम पंचायत में स्वीकृत चार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य अपूर्ण रहने से तात्कालिन सरपंच श्रीमती कौशल्याबाई एवं तात्कालिन सचिव जमील शेख से 5 लाख 95 हजार 680 रूपये की वसूली होना है।