शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय सिवनी प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई कि महाविद्यालय में सत्र 2019-20 के लिये प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है गणित एवं विज्ञान विषय के साथ कम से कम 40 प्रतिशत अंकों से कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण छात्र / छात्रायें प्रवेश हेतु पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में 04 ब्रांच क्रमश: सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रीकल इंजीनियम तथा कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियर संचालित हैं तथा प्रत्येक ब्रांच में 60 सीटे उपलब्ध है। प्रवेश हेतु छात्र / छात्राओं के लिये शासन की योजनाओं के तहत आरक्षण, टयूशन फीस में छूट की पात्रता होगी। प्रत्येक ब्रांच में 03 सीटे टी. एफ.डब्ल्यू. (टयूशन फीस में छूट) की भी होगी।
प्रवेश हेतु dte.mponline.gov.in
पोर्टल पर 19
अक्टूबर 2020 तक इच्छुक अभ्यार्थी को अपना पंजीयन करवाना होगा। 29 अक्टूबर 2020 से
06 नवंबर 2020 को सीटों का आवंटन होगा। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी हेतु प्रभारी
प्रवेश श्री पी. शिंदे, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियर मो. नं.
9826167401 एवं कम्प्यूटर सेंटर के श्री बी.के. उइके, प्रयोगशाला
तकनीशियन मो. नं. 9424373189 से फोन पर संपर्क कर सकते है।