बड़वानी में रविवार की देर
शाम को 6 और व्यक्तियों
की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस
पॉजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 1882 हो गई है। इसमें से 1689 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब
172 लोगो का उपचार
बड़वानी, सेंधवा एवं
इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है, जबकि 21 लोगो की मृत्यु हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर शाम को जिन व्यक्तियो की
पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उसमें सेंधवा की 50 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरूष, बड़वानी की 60 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय महिला, ओझर का 35 वर्षीय पुरूष सम्मिलित है।
जिले से भेजे गये सेम्पल
में से 328 लोगों की
रिपोर्ट और निगेटिव प्राप्त हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन
अनुसार अभी तक जिले से 27532 लोगो के सेम्पल
जॉच हेतु भेजे गये थे, इसमें से अभी तक 25008 लोगो की रिपोर्ट
निगेटिव एवं 1882 लोगो की रिपोर्ट
पॉजिटिव प्राप्त हुई है, वही 509 लोगो की रिपोर्ट
अभी प्राप्त होना शेष है।
ज्ञातव्य है कि जिले में कोरोना वायरस
प्रभावित पाये गये 1882 लोगो में से 1689 लोगो को उपचार के
बाद कोरोना वायरस मुक्त हो जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया है।
जबकि वर्तमान में 172 कोरोना वायरस
पॉजिटिव का बड़वानी एवं इन्दौर में चल रहा है, वही 21 लोगो की मृत्यु हुई