Badwani News :पालिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा हेतु आनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

Badwani News :पालिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा हेतु आनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ

 



शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा हेतु आनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

    महाविद्यालय के प्राचार्य श्री उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार अर्हकारी परीक्षा (हाई स्कूल 10वी विज्ञान/गणित विषय सहित) मेरिट आधारित सामान्य पुल एवं टीएफडब्ल्यू की सीटों के लिए एक साथ संयुक्त रूप से काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण का आनलाईन रजिस्ट्रेशन/आनलाईन रजिस्ट्रेशन निरस्त की तिथि 19 अक्टूबर तक, रजिस्टेªशन में सुधार 21 अक्टूबर तक, च्वाईस फिलिंग 23 अक्टूबर तक, कामन मेरिट सूची की उपलब्धता 24 अक्टूबर तक, आवंटित संस्था में दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश 06 नवंबर तक, संस्था स्तर की काउंसलिंग 13 नवंबर तक किया जा सकता है। काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी वेबसाईट http://www.dte.mponline.gov.in  पर उपलब्ध है।

    उन्होने बताया कि विद्यार्थियों को वेरिफिकेशन हेतु संस्था में उपस्थित होने की आवश्यकता नही है। आनलाईन रजिस्ट्रेशन के पश्चात् काउंसलिंग केन्द्र पर फारवर्ड हो जायेगी। दस्तावेज सत्यापन उपरांत अभ्यर्थी को उसके पंजीकृत मोबाईल नंबर पर सूचना प्राप्त होगी जिसके पश्चात् अभ्यर्थी नजदीकी कियोस्क में जाकर च्वाईस फिलिंग की कार्यवाही कर सकता है। काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी श्री डीके शर्मा के मोबाईल नंबर 9826747125 पर तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय परमार के मोबाईल नंबर 8718890342 पर संपर्क किया जा सकता है।