विद्युत मण्डल बड़वानी के कनिष्ठ यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 अक्टूबर रविवार को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक बड़वानी नगर में विभिन्न क्षेत्रो में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी। उन्होने बताया कि 11 केवीए आमल्यापानी पर मेंटनेस का होने से बड़वानी नगर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, डीआरपी लाईन, पानवाड़ी, दशहरा मैदान, लक्ष्मी टाकिज के आसपास के क्षेत्र, चांदशाह मोहल्ला, भारूड़ मोहल्ला, राधाकृष्ण कालोनी, सतपुड़ा कालोनी, कृष्णा स्टेट, पूजा स्टेट, भवानी नगर, बोहरा काम्प्लेक्स, चंचल चौराहा, स्नेह नगर, बंधानरोड़, गुरू नानक कालोनी, गुरूशिवम विहार, आकाश नगर, भगवान नगर व उनके आस-पास के क्षेत्रो में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।