Seoni News : बरघाट नगर परिषद से निकाले गए श्रमिक मजदूरों की मांगों का आम आदमी पार्टी का समर्थन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

Seoni News : बरघाट नगर परिषद से निकाले गए श्रमिक मजदूरों की मांगों का आम आदमी पार्टी का समर्थन

 


  

आम आदमी पार्टी बरघाट

आम आदमी पार्टी बरघाट के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार जनहित के कार्यों में गरीब परिवारो के बीच जाकर दुख दर्द दूर करने का कार्य करती आई है।उसी तारतम्य में आज बरघाट नगर पालिका के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा निष्कासित48 कर्मचारियों की वापसी की मांग को लेकर धरना दे रहे मजदूरों परिवारों को धरना स्थल पहुँच कर उनकी माँगो का समर्थन किया व उनके साथ धरना दिया।इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता  रंजीत सिंह बोपचे,सुनील अग्रवाल,मनीष शुक्ला,राजेन्द्र ठाकुर,देवा जैसवाल,राजेन्द्र बिसेन,इरशाद रहमान,सुरेश पन्द्रे,संजू अर्जुनवार,रितेश कुमरे,लक्ष्मी प्रसाद दुबे,पल सिंह इडपचे,नरेंद्र ठाकुर,अमरदीप बोपचे व अन्य उपस्थित रहे।

 

'आप' की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बरघाट विधान सभा के कार्यकारी मीडिया प्रभारी दिनेश शरणागत ने बताया कि विगत दिनों नगर परिषद बरघाट से निकाले गए 48 श्रमिक मजदूरों के द्वारा आवेदन निवेदन के बाबजूद कोरोना महामारी के इस संकटकाल में उन्हें वापस काम पर नही लिया गया तब ये सभी 48 महिला व पुरुष श्रमिक मजदूर नगर परिषद के सामने धरना पर बैठे है लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने इनकी माँगो पर कोई सुध खैर खबर तक नही ली है भाजपा की ओर से पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे नरेश वर्कडे ने भी इन मजदूरों को अपना समर्थन दिया है जिसकी वर्तमान में सरकार है आम आदमी पार्टी की ओर से पहुँचे आप के जिला उपाध्यक्ष रंजीत बोपचे ने मजदूरों से चर्चा की व  उनकी मांगों के समर्थन में जिला प्रशासन से तत्काल उनकी मांगों को पूरा किये जाने पत्र भी लिखा है मांगे पूरी नही होने पर आम आदमी पार्टी मजदूरों के साथ हर संघर्ष में साथ देगी व जिला कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित होंगे श्री बोपचे द्वारा मजदूरों को आश्वासन दिया  है