सैन्य सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से थल सेना उप-प्रमुख चार दिन की अमेरिका यात्रा पर - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

सैन्य सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से थल सेना उप-प्रमुख चार दिन की अमेरिका यात्रा पर

 

थल सेना उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी शनिवार से चार दिन की अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं।

उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाना है।



सेना उप प्रमुख हिन्द-प्रशांत कमान के सैन्य घटक , अमेरिकी सेना प्रशांत कमान का दौरा करेंगे और अमेरिकी सेना के प्रशिक्षण और उपकरण क्षमताओं को देखने के अलावा सैन्य नेतृत्व के साथ विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान सैन्य सहयोग के विभिन्न पहलुओं, सैन्य साजो सामान की खरीद , प्रमुख क्षेत्रों में प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास और क्षमता निर्माण पर चर्चा की जाएगी।

इस यात्रा से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संचालन स्तगर पर सहयोग बढ़ेगा। भारत कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद अमेरिका के साथ दो संयुक्त युद्ध अभ्यारसों में हिस्सा ले रहा है जो फरवरी और मार्च में आयोजित किये जायेंगे।