चीन के लापता सैनिक भारतीय सेना ने वापस लौटाया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

चीन के लापता सैनिक भारतीय सेना ने वापस लौटाया

  चीन के लापता सैनिक भारतीय सेना ने वापस लौटाया

भारतीय सेना ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में पकड़े गए एक चीनी सैनिक को बुधवार को उसके अधिकारियों को सौंप दिया।



पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव और गतिरोध के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक को चशुल मोल्दो मीटिंग प्वाइंट पर पड़ोसी देश के हवाले कर दिया गया।चीनी सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग के रूप में हुई। वह भटक कर भारतीय सीमा आ गया था और भारतीय सेना ने सोमवार को उसे हिरासत में ले लिया था।
भारतीय सेना ने चीन के जवान को ऑक्सीजन, खाना और गर्म कपड़े एवं चिकित्सा सहायता प्रदान की।चीन के अधिकारियों ने भारतीय सेना से अपने लापता सैनिक को लौटाने का अनुरोध किया था।