नहीं रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज 74 साल की उम्र में निधन हो गया. रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा -
"पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa..."
ज्ञात हो कि 6 दिन पूर्व ही पासवान जी की हार्ट सर्जरी हुई थी. रामविलास पासवान 9 बार लोकसभा तथा दो बार राज्यसभा सांसद रहे,
वे दलित राजनीति के एक प्रमुख नेता एवं लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष थे.
वे एक ऐसे नेता थे जो इमरजेंसी के दौरान जेल भी गये थे तो यूपीए (UPA) की सरकार के दौरान मंत्री पद पर भी रहे ,इसके बाद वे एनडीए(NDA) से जुड़ गये.
उन्होंने रेल मंत्री, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री, केंद्रीय खनिज मंत्री, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, उपभोक्ता मामले के मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके राम विलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया
राजनाथ सिंह ने राम विलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा -
केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी का निधन मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है। अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा ग़रीबों, दलितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए काम किया। उनकी गिनती बिहार की मिट्टी से जुड़े क़द्दावर नेताओं में थी और उनके सभी दलों के साथ अच्छे सम्बंध थे।"