फैक्ट चेकः सोशल मीडिया पर हाथरस केस के आरोपी के पिता के रूप में बीजेपी नेता की वायरल हो रही तस्वीरों का सच
हाथरस
में युवती के साथ हुई घटना के दो सप्ताह बाद 29
सितम्बर को उसकी मृत्यु हो गइ्र्र, इस
घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है, वहीं
कुछ लोग इस घटना को गलत जानकारी के साथ फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने एवं
राजनैतिक फायदा उठाने की कोशिस में लगे हैं, इन्हीं
गलत और भ्रामक जानकारियों में से एक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि
हाथरस घटना के आरोपी के पिता की राजनैतिक पहुंच के कारण युवती का शव पेट्रोल डालकर
जलाया गया। इस पोस्ट में जिस व्यक्ति को आरोपी का पिता बताया गया है उसकी
प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं
राजनाथ सिह के साथ फोटो शेयर की गई है।
सोशल मीडिया पर हाथरस की घटना को लेकर वायरल हो रही झूठी पोस्ट
![]() |
डाॅ श्याम प्रकार द्विवेदी की वास्तविक पोस्ट |
इस तरह हमने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया
में वायरल हो रही पोस्ट पूर्णतः गलत है, एवं
फोटो में जिसे आरोपी का पिता बताया जा रहा है वह आरोपी का पिता नहीं है।