पिछले 24 घंटों के दौरान 1,181 मरीजों की मौत हुयी, अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 98,678 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,181 मरीजों की मौत हुयी, अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 98,678

 



कोरोना से 50 प्रतिशत से अधिक मौतें महाराष्ट्र,तमिलनाडु और कर्नाटक में

 देश में दो दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी नजर आयी और इस दौरान जहां 85,376 लोग कोरोनामुक्त हुए, वहीं 86,821 नये मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों में 264 की वृद्धि हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,585 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 52,73,202 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 264 बढ़कर 9,40,705 हो गयी है। इससे पहले दो दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी आयी थी। सक्रिय मामलों में मंगलवार को 15,064 और बुधवार को 7,135 की कमी दर्ज की गयी थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,181 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 98,678 पर पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.53 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,327 कम हाेकर 2,59,462 रह गये हैं जबकि 481 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,662 हो गयी है। इस दौरान 19,163 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,88,322 हो गयी।

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से हुई कुल मौतों में से 50 प्रतिशत से अधिक यानी 55 हजार 46 लोगों की मौत तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं जबकि पूरे देश में इस घातक संक्रमण के कारण 98678 लोगों की जान जा चुकी हैं।

कोरोना से पूरे देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कहर से अब तक 36662, तमिलनाडु में कोरोना से 9520 और कर्नाटक में 8864 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या अब 6,312,585 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 85376 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 52,73,202 हो गयी है। संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या घटने से सक्रिय मामलों की संख्या में 264 बढ़कर 940705 हो गई है।