Daily News Seoni :मण्डी सचिव सिवनी, कार्यपालन यंत्री पेंच तथा लेबर इंसपेक्टर को कलेक्टर ने किया अवैतनिक
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 19 अक्टूबर को समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, अपर कलेक्टर सुनीता खंडाइत, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा उपार्जन तैयारियों की समीक्षा करते हुए विकासखण्डवार पंजीकृत किसानों, प्रस्तावित उपार्जन केंद्रों एवं इनमें संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बरघाट, कुरई सहित अन्य विकासखण्ड में आवक की संभावना का आंकलन करते हुए आवश्यकता होने पर नवीन उपार्जन केंद्र बनाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। उन्होंने मत्स्य पालक एवं पशुपालकों को वितरित किये जा रहे के.सी.सी. की प्रगति की समीक्षा कर संबन्धित अधिकारियो को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को खाद-बीज की कालाबाजारी पर प्रभारी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना में कृषक पंजीयन कार्यवाही में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा वर्तमान में चल रही ऑनलाईन क्लास, मोहल्ला स्कूल कार्यक्रम की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी राज्य शिक्षा केन्द्र तथा सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त कर अधिकारियों को ऑन लाईन कार्यक्रमों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूल प्रारंभ होने तक प्रत्येक कक्षा अध्ययन कार्य तय समयानुसार ऑन लाईन के माध्यम से पूर्ण कराया जाए तथा शिक्षकों के द्वारा मानक अध्यापन कार्य सुनिश्चित कराया जाए ताकि कोरोना संकट का प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर न पड़े। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा बैठक में अनुपस्थित मण्डी सचिव सिवनी, कार्यपालन यंत्री पेंच तथा लेबर इंसपेक्टर को अवैतनिक करने के निर्देश दिए हैं।