मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 40 साल के राजनीतिक जीवन को बेदाग बताकर अपना प्रचार अभियान चलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में लिखा है कि ' इस आदेश के जारी होने के बाद यदि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ किसी भी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हैं तो उनके प्रचार अभियान एवं यात्रा आदि का खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ दिया जाएगा।' चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्री कमलनाथ के कार्यक्रमों को स्टार प्रचारक के तौर पर किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी जाए।