मध्यप्रदेश के इंदौर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ लॉक डाउन के दौरान एक युवक और युवती के बीच प्रेम हो जाता है और फिर अगस्त माह में शादी के बंधन में बंध जाते है और अक्टूबर आते आते दोनों के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है। मंगलवार रात को तो विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नि की हत्या पति कर देता और फिर खुद थाने पर सरेंडर करने पहुंच जाता है। इधर, पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है।
हत्या की पूरी वारदात इंदौर के संयोगितागंज
थाना क्षेत्र के जावरा कंपाउंड की है। जहाँ पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी
नवविवाहित पत्नी की चाकू से वार कर हत्या कर दी। मिली जानाकारी के मुताबिक पहले
पति ने कुत्ते की जंजीर से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की लेकिन जब वो नाकाम
रहा तो किचन में चाकू निकालकर अपनी 22 वर्षीय पत्नि की हत्या कर दी और आरोपी पति खुद ही पहुचा संयोगितागंज
थाने पहुंच गया। इधर, संयोगितागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर
मृतका के शव को पोस्मार्टम के लिए एम.वाय. हॉस्पिटल भेज दिया है।