मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710

 



मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1308 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 156584 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710 हो गई है।

 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में पांच, इंदौर में तीन, जबलपुर, सीहोर, विदिशा व खरगोन में दो-दो, सागर, नरसिंहपुर, धार, रतलाम, दमोह, खंडवा, सिंगरौली, एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

 


उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 649 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 438, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 188 एवं ग्वालियर में 147 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 372 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 181, ग्वालियर में 45 एवं जबलपुर में 69 नये मामले सामने आए।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 156584 संक्रमितों में से अब तक 139717 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 14157 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 1559 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।