मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1015 नए मामले, 13 और लोगों की मौत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1015 नए मामले, 13 और लोगों की मौत


मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1015 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,61,203 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या 2,786 हो गई है।



इस संबंध में राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ''पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में तीन, इंदौर, ग्वालियर में दो-दो, जबलपुर, धार, दमोह, हरदा, श्योपुर, एवं बुरहानपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ''राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 659 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 451, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 194 एवं ग्वालियर में 153 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 181 नए मामले इंदौर जिले में सामने आए, जबकि भोपाल में 190, जबलपुर में 60 और ग्वालियर में 24 नए मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,61,203 संक्रमित लोगों में से अब तक 1,45,421 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 12,996 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 1,287 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।