मैं तो महिलाओं का सम्मान करता हूं, अगर कोई असम्मानित है तो मुझे इस बात का खेद है:कमलनाथ - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

मैं तो महिलाओं का सम्मान करता हूं, अगर कोई असम्मानित है तो मुझे इस बात का खेद है:कमलनाथ

 


मध्यप्रदेश में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिर चुके हैं। सत्ता और विपक्ष के बीच इस बयान को लेकर जहां सियासी घमासान जारी है। वहीं काफी किरकिरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर खेद जताया है। मंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरा बयान किसी को असम्मानित लगा हो तो मुझे इसका खेद है।



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'आज भाजपा को एहसास हो रहा है कि वह हार नहीं रहे, वो पिट रहे हैं। इसलिए वो ध्यान भटका रहे हैं। ये मध्यप्रदेश में चुनाव के असली मुद्दे, 15 साल के और पिछले 7 महीने के मुद्दों से लोगों का ध्यान मोड़ना चाहते हैं। ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी बोल दो, मैं उन्हें इसमें सफल नहीं होने दूंगा।'



इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'ये कहते हैं कि मैंने असम्मानित बात की। कौन-सी असम्मानित बात? मैं तो महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर कोई सोचता है यह असम्मानित है तो मुझे इस बात का खेद है।'