Seoni Earthquake Update: अगले 24 घंटे में भूकंप के सौम्य झटके आने की संभावना नागरिक सतर्क रहें एसडीआरएफ को एलर्ट रहने के निर्देश जारी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

Seoni Earthquake Update: अगले 24 घंटे में भूकंप के सौम्य झटके आने की संभावना नागरिक सतर्क रहें एसडीआरएफ को एलर्ट रहने के निर्देश जारी

 सिवनी में दिनांक 26 अक्टूबर 2020 की रात्रि में 3.3 रिक्टर के भूकंप झटके रिकॉर्ड हुए हैं एवं अगले 24 घंटे में भूकंप के सौम्य झटके आने की संभावना है 


भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के इंचार्ज राडार एवं सिसमोलाजी श्री वेद प्रकाश सिंह द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया है कल दिनांक 26 अक्टूबर 2020 की रात्रि 04:10 बजे सिवनी (मध्य प्रदेश)  में 21.92 उत्तरी अक्षांश 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट 3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है जिसका एपीसेंटर 15 किलोमीटर गहराई में स्थित है । इंचार्ज रडार एवं सीस्मोलॉजी भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि भूकंप के झटके रिकॉर्ड होने के अगले 24 घंटे में सौम्य झटका आने की संभावना है । अतः नागरिकों से अपील है कि सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित रहने का प्रयास करें, खास तौर पर कच्चे मकानों में रहने वाले लोग विशेष सतर्कता बरतें ।

जिला प्रशासन भारतीय मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के सतत संपर्क में हैं एवं नागरिकों की जान माल की सुरक्षा हेतु मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बताए गए समस्त सतर्कता बरतने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । 

जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, होमगार्ड्स, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य एवं स्थानीय प्रशासन  के अधिकारी कर्मचारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है ।