Seoni Good News :सिवनी जिले का मैस्कॉट (शुभंकर) बनाये जाने हेतु सुझाव आमंत्रित - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

Seoni Good News :सिवनी जिले का मैस्कॉट (शुभंकर) बनाये जाने हेतु सुझाव आमंत्रित

Seoni Good News :सिवनी जिले का मैस्कॉट (शुभंकर) बनाये जाने हेतु सुझाव आमंत्रित


कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु रोको टोको अभियान  के माध्य्म से नागरिकों को जागरूक करने के लिए सिवनी जिले का मैस्कॉट (शुभंकर) बनाये जाने हेतु सुझाव आमंत्रित हैं, 



वैश्विक महामारी कोविड- 19  से आमजनों को सुरक्षित रखने हेतु मास्क पहनने,  सामाजिक दूरी बना कर रखने,  हाथ धुलने के लिए साबुन-पानी अथवा सेनेटाइजर का उपयोग करने हेतु रोको टोको अभियान चलाया जाकर नागरिकों में जागरूकता लाने का अभियान चलाया जा रहा है। 

रोको टोको अभियान को और प्रभावी बनाकर नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए सिवनी जिले का एक मैस्कॉट (शुभंकर) बनाया जाना है । सिवनी जिले की जनता से अपील है कि वे अगामी दो दिवस (रविवार दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को सायं  5:00 बजे तक) में जिले का एक मैस्कॉट (शुभंकर) बनाये जाने के संबंध में अपना बहुमूल्य सुझाव दें । आपके प्राप्त सुझावों के आधार पर ही सिवनी जिले का मैस्कॉट (शुभंकर) तय किया जाएगा ।