सिवनी के समाचार :कलेक्टर- एसपी ने किया छपारा के खेरमाटोला सीताफल मण्डी का निरीक्षण - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

सिवनी के समाचार :कलेक्टर- एसपी ने किया छपारा के खेरमाटोला सीताफल मण्डी का निरीक्षण

 सिवनी के समाचार



सीताफल उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि के लिए नई तकनीक अपनाकर नए पौधरोपण करने के दिए गए निर्देश


कोदो के बेहतर उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए किसानों को प्रोत्साहित करने तथा फसल के उचित मूल्य दिलाने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को किया गया निर्देशित


 उन्नत सीताफल किस्म के लिए प्रसिद्ध छपारा विकासखण्ड के ग्राम खेरमाटोला का कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा शुक्रवार 23 अक्टूबर को निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा खेरमाटोला मण्डी व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ ही ग्रामीणों से सीताफल की किस्म, उत्पादन, विक्रय आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके में उपस्थित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को सीताफल की ब्राण्डिंग के साथ ही स्थानीयस्तर प्रसंस्करण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सीताफल उत्पादक ग्रामीणों / किसानों की आय में वृद्धि के लिए क्लस्टर बनाने तथा नई तकनीक से नवीन पौधरोपण किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छपारा को ग्राम खेरमाटोला में भूमि सुधार एवं नर्सरी विकास योजना तहत नवीन सीताफल नर्सरियां बनाने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर डॉ फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक द्वारा ग्राम में कृषि विभाग द्वारा किए गए कोदो फसल के प्रदर्शन प्लांट का अवलोकन में उक्त क्षेत्र में बेहतर उत्पादन की सम्भावनाओं को देखते हुए किसानों को कोदो उत्पादन हेतु प्रेरित करते हुए उत्पादक किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए प्रयास किए जाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए।